Some daily sentences in English and Hindi:

insta1

इसमें नमक कम है
There is less salt in it.

तुम समझते क्यों नही हो?
Why don’t you understand? 

मेरे फ़ोन में balance नहीं है
My phone has no balance.

टाइम पर आ जाना
Please come on time 

ये तुम्हारी गलती है
It’s your mistake.

मुझे क्यों घूर रहे हो?
Why are you staring at me?

कभी कभी ऐसा हो जाता है
It happens sometime.

मुझे क्या सपने आते है?
Do I get dreams?

तुम्हारा Whatsapp status देखा मैंने
I saw your WhatsApp status.

मैं कब से तुम्हारा इंतज़ार कर रहा हूँ
I have been waiting for you for so long

तुम्हारी salary कब मिलती है?
When do you receive the salary?

मुझे जॉब की जरूरत है
I need a job.

तुम आज तक उसे भूल नहीं पाए
You couldn’t forget her till today.

क्या मै तुम्हे थोड़ी देर बाद कॉल करू?
Shall I call you after some time?

यहाँ रुकने का कोई फायदा नहीं है
It’s no use staying here.

तुमने फालतू में उससे पंगा लिया
You have unnecessarily messed with him.

मै तुमसे मिलना नहीं चाहता
I don’t want to meet you.

तुम चाहते क्या हो?
What do you want?

तुम्हे क्या चाहिए?
What do you need?

तू फ़ोन क्यों नहीं उठा रहा था?
Why were you not picking up the phone?

चल कुछ खाते है
Let’s eat something.

वो शायद सो रहा होगा
He may be sleeping.

मैं उनसे पहले कभी नहीं मिला.
I have never met him before.

मेहनत का फल मीठा होता है
Hard work pays off.

तुम्हे उससे ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए था
You should not have behaved like this with him.

काश मै तुमसे मिल सकता
I wish I could meet you.

काश मेरे पास एक कार होती
I wish I had a car.

तूने पहले क्यों नहीं बताया?
Why didn’t you tell me earlier?

उसकी तबियत कैसी है अब?
How is his health now?

अभी मिल सकते हो क्या?
Can you meet me right now?

आप एक बार मुझे inform कर सकते थे
You could have informed me once.

हमारे पास Ego नहीं होना चाहिए
We should not have any ego.

तुम वहां कर क्या रहे थे?
What were you doing there?

तुम पागल हो गए हो क्या?
Have you gone mad?

ये बैग किसका है?
Whose bag is this?

मेरे द्वारा तुम्हारे लिए सब किया जा रहा है
I do everything for you

क्या तुम उससे डरते हो?
Do you get scared of him?

क्या आपको बाइक चलानी नहीं आती?
Don’t you know how to ride a bike?

कल हम फिल्म देखने जा रहे हो
We are going to watch a movie tomorrow. 

मुझसे किसी ने नहीं पूछा
No one asked me.

तुम मेरी मजबूरी क्यों नहीं समझते हो?
Why don’t you understand my compulsion?

तुम्हारा इरादा क्या है?
What’s your intention?

मैं आपका शुक्रगुजार रहूंगा हमेशा के लिए।
I will be thankful to you forever.

इतना आसान नही होता किसी को भुलाना।
It’s not easy to forget someone.

मैं तो तेरे रग रग से वाकिफ हूँ
I know you inside out.

मुझे अब नींद आ रही है
I am feeling sleepy now.

तुम्हारे लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं
The doors are always open for you.

मेरे पास शब्द नही है
I am speechless.

मानना पड़ेगा, आपने कर दिखाया
I have to say, you did it.

मेरे लिए क्या लायें हो
What have you brought for me?

अगर मुझे कुछ हो गया तो
What if something happens to me.

आपने मेरे लिए किया क्या है
What have you done for me?

मैं तुम्हारे रास्ते मे अब कभी नही आऊंगा
Now, I will never come to your way.

मैं आपका तहे दिल से स्वागत करता हूँ
I welcome you from the bottom of my heart.

आप इतने भी भोले नही है
You are not that innocent also.

कुछ तो गड़बड़ है
Something is wrong.

मैं तुम्हारे भावनाओ को ठेस नही पहचाना चाहता
I don’t want to hurt your feelings.

मुझे मनाना नही आता
I don’t know how to persuade.

मैंने आपका क्या बिगाड़ा है?
What wrong have I done to you?

आज कल मैं जॉब ढूंढ रहा हूं
I am looking for a job nowadays.

तुम्हारे आने से पहले मैंने उसे फोन कर दिया था
I had called her before you came.

टीचर का काम होता है पढ़ाना
Teachers are meant to teach.

तुम तो फालतू में इधर उधर घूमते रहते हो
You keep roaming here and there for no reason.

आप गिर भी सकते हो
You might fall.

ये फ़ोन मुझे बहुत महंगा पड़ा
This phone cost me like a bomb.

अंग्रेजी सीखने में टाइम लगता है
It takes time to learn English.

आज के लिए इतना ही
That’s all for today.

हमने पूरी कोशिश की।
We tried our best.

तू मेरा पक्का दोस्त है।
You are my best friend.

डरपोक कही का!
You are chicken-hearted!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *